19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभावि के शिक्षक पर दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक निशांत परवीर समेत तीन लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला सीजेएम के न्यायालय में दर्ज हुआ. यह मामला शिक्षक की पत्नी गुड़िया रानी ने दर्ज कराया है. इसमें पति निशांत परबीर, ससुर कृष्ण कुमार देव और सास उर्मिला देवी को आरोपी बनाया है. सीजेएम गति कृष्ण […]

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक निशांत परवीर समेत तीन लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला सीजेएम के न्यायालय में दर्ज हुआ. यह मामला शिक्षक की पत्नी गुड़िया रानी ने दर्ज कराया है. इसमें पति निशांत परबीर, ससुर कृष्ण कुमार देव और सास उर्मिला देवी को आरोपी बनाया है.

सीजेएम गति कृष्ण तिवारी ने मामले की गंभीरता को लेते हुए संबंधित थाना को मामला दर्ज करने के लिए भेज दिया है. दर्ज परिवाद पत्र में पत्नी गुड़िया रानी ने कहा है कि उसका विवाह निशांत परवीर के साथ 26 फरवरी 2015 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था. शादी में पिता ने आठ लाख रुपये नकद के साथ जेवरात व औकात के मुताबिक दान दहेज दिया था.

शादी के कुछ दिनों के बाद पति समेत ससुराल वालों की ओर से पांच लाख रुपये दहेज और लाने के लिए दबाव देने लगे. पूरा पैसा नहीं देने पर पति ने सात फरवरी 2019 व आठ फरवरी 2019 को मारपीट किया. इसके बाद वह अपने एक पुत्र के साथ मायके नूरा चली जायेगी. यहां भी पति ने एक जुलाई को आकर उसके साथ मारपीट की. वादी गुड़िया रानी का विवाह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृतनगर निवासी कृष्ण कुमार देव निशांत प्रवीर के साथ हुआ था.

परिवाद पत्र में पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति का अवैध संबंध एक अन्य और वह विवाह करना चाहता है. गुड़िया देवी ने अपने भरण-पोषण के लिए कुटुम न्यायालय में भी एक वाद 136-19 दर्ज कराया है, जिसमें उसने अपने व अपने बच्चे के भरण पोषण के लिए 30 हजार रुपये प्रतिमाह पति से दिलाने का आग्रह न्यायालय से किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पति विभावि इंजीनियरिंग विभाग यूसेट में फिजिक्स के शिक्षक है. वादी की ओर से यह मामला अधिवक्ता सुनील कुमार ठाकुर ने दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें