हजारीबाग : झारखंड प्रदेश के आह्वान पर बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने दूसरे दिन मंगलवार को भी टैब डॉउन स्ट्राइक हजारीबाग जिले में जारी है. महासंघ के सचिव प्रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार 23 फरवरी 2018 को गठित प्राथमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में किये गये अनुशंसा को अब-तक पूर्णत: लागू नहीं की है.
यदि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो झारखंड शिक्षा परियोजना के सभी कार्य को ठप कर दिया जायेगा. उन्होंने टैब डॉउन स्ट्राइक को हजारीबाग जिले में शत-प्रतिशत सफल बताया. कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि सांकेतिक आंदोलन जारी रहेगा. 10 जुलाई को काफी संख्या में जिले के बीआरपी- सीआरपी राज्य परियोजना कार्यालय रांची में एक दिवसीय सांकेतिक धरना में भाग लेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं जगती है तो अपनी जायज मांगों के लिए आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.
स्ट्राइक के दूसरे दिन भी ई विद्या वाहिनी के तहत ऑनलाइन मॉनेटरिंग का काम पूर्णत: ठप रहा. इसके कारण शिक्षा विभाग को ऑनलाइन विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, ज्ञान सेतु कार्यक्रम, मध्याह्न भोजन, पुस्तक वितरण एवं अन्य रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो सका.