28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

दो तस्कर गिरफ्तार, 80 हजार रुपये बतायी जा रही है शराब की कीमत जोर-शोर से हो रही है चौपारण के जंगलों से विदेशी शराब की तस्करी चौपारण : चौपारण के जंगलों से बिहार में विदेशी शराब की तस्करी जोरों पर है. शराब तस्कर घने जंगल का उपयोग कर रहे है. सोमवार को अबकारी विभाग ने […]

दो तस्कर गिरफ्तार, 80 हजार रुपये बतायी जा रही है शराब की कीमत

जोर-शोर से हो रही है चौपारण के जंगलों से विदेशी शराब की तस्करी
चौपारण : चौपारण के जंगलों से बिहार में विदेशी शराब की तस्करी जोरों पर है. शराब तस्कर घने जंगल का उपयोग कर रहे है. सोमवार को अबकारी विभाग ने जीटी रोड स्थित पंजाबी ढाबा के पीछे दनुआ जंगल से छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बतायी जा रही है. इसमें रॉयल चैलेंज, रॉयल मेंशन गोल्ड समेत कई ब्रांडेड विदेशी शराब हैं.
उस पर हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश का लेबल लगा हुआ है. इन शराब की पेटियां घने जंगल के बीच में प्लास्टिक से ढकी हुई थी. छापेमारी दल ने मौके पर अरुण दांगी भगहर निवासी समेत दो तस्करों को पकड़ा है. बरामद शराब व तस्करों को अबकारी विभाग की टीम साथ लेकर हजारीबाग चली गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व बरही अबकारी विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि होटल के पीछे शराब तस्करी के लिए छुपा कर रखी हुई थी. कार्रवाई में 18 पेटी में बंद विदेशी शराब को जब्त किया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, अनि सूरज मोदी, राजीव नयन, अनूप कुमार सिंह, शिव रंजन कुमार, इंद्रजीत शर्मा, सैय्यद वसीरउद्दीन, प्रकाश यादव, तेज बहादुर उरांव, एंथोनी, अजय कुमार, राम स्वरूप कुमार यादव, नरेश कुमार, राजदेव कुमार आदि जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें