18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलकुशा : दशरा रेल्‍वे हॉल्‍ट के पास आठ सूत्री मांगो को लेकर झाविमो का धरना प्रदर्शन

चलकुशा : प्रखंड के ग्राम नरैना के दशरा रेलवे हॉल्ट में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आठ सूत्री मांगो को लेकर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बसंत कुमार पांडेय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी तथा संचालन बासुदेव दास ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाविमो केंद्रीय किसान मोर्चा […]

चलकुशा : प्रखंड के ग्राम नरैना के दशरा रेलवे हॉल्ट में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आठ सूत्री मांगो को लेकर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बसंत कुमार पांडेय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी तथा संचालन बासुदेव दास ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झाविमो केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी, वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, जिला सचिव सह प्रदेश आदिवासी नेता रमेश हेम्‍ब्रम, केंद्रीय सदस्य केदार साव, तफ्फजुल हुसैन, अजय मेहता, वरिष्ठ नेता जय नारायण मौजूद थे.

केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के आने से देश में आम प्रतिक्रियावादी ताकतें शिथिल हो गयी हैं और बहुत दूर-दूर तक लोकतंत्र बचाने की आवाज गुम हो गयी है. इस बार पुनः झाविमो लोकतंत्र बचाव का नारा मजबूती के साथ उठा रही है और क्षेत्र की आम जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने का आह्वान कर रही है. हम लोकतंत्र प्रेमी लोकतंत्र बचाने के लिए खून का एक एक कतरा मां भारती को देने के लिए तैयार हैं.

वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता ने कहा कि यह आंदोलन दशरा हॉल्ट से चलकर हजारीबाग प्रमंडल स्तरीय आंदोलन बनेगा. इस मुद्दे को शीघ्र हजारीबाग उपायुक्त के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री तक पहुंचाया जायेगा. आगे सही समय पर जनता के हित की मांगे दूर नहीं होंगी तो यह आंदोलन दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जायेगा.

नेतृत्वकर्ता केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बसंत कुमार पांडेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह मांगे एक महिना के अंदर पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन 15 अगस्त के बाद प्रारंभ किया जायेगा.

ये हैं मुख्य मांगे

1. चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल किया जाए.

2. कोडरमा जंक्शन से रांची तक एक जोड़ी सवारी गाड़ी चलायी जाए.

3. दशरा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा और यहां इंटरसीटी एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए.

4. परसाबाद स्टेशन में मुंबई मेल तथा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव और आरक्षण काउंटर शीघ्र खोला जाए.

5. चलकुशा प्रखंड के अंतर्गत अधूरे पावर सबस्टेशन का निर्माण अतिशीघ्र किया जाए.

6. चलकुशा प्रखंड के खरगु पंचायत के पदना घाट पर पुल का निर्माण किया जाए.

7. चौबे से कोडरमा स्टेशन के बीच जितने स्टेशन एवं हॉल्ट हैं, उसमें महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाए.

मौके पर बालेश्वर दास, बंधन दास, रमेश दास, सेराज अंसारी, श्यामसुंदर दास, चौधरी दास, बंशी यादव, राजू यादव, श्यामसुंदर मोदी, बिनोद, बहादुर दास, द्वारिका दास, दशरथ दास, उमेश दास, सुरेंद्र दास, पार्वती देवी, चूनवा देवी, विंदवा देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें