21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी: डीसी

350 नये शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र हजारीबाग : शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डीसी रविशंकर शुक्ला ने 350 नये शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर डीसी ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी है. […]

350 नये शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

हजारीबाग : शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डीसी रविशंकर शुक्ला ने 350 नये शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर डीसी ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण कड़ी है. शिक्षकों को अपनी जिम्मेवारी समझने की जरूरत है.
बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी पढ़ते रहना होगा. शिक्षक अगर यह समझ लेंगे की शिक्षक बनने के बाद भी उन्हें पढ़ना है, तभी वह बच्चों को सही तरीके से पढ़ायेंगे. डीसी ने रवींद्रनाथ टैगोर की पंक्ति को बताया कि दीपक को जलाने के लिए खुद दीपक की तरह जलना होगा. डीइओ लुदी कुमारी ने कहा कि बच्चों को लगन से शिक्षा दें शिक्षक.
शिक्षक बच्चों के सुख-दुख के साथी बने. इस दौरान अधिकारियों ने नये शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने की शपथ दिलायी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने स्नातक प्रशिक्षित माध्यमिक में 350 नये शिक्षकों की नियुक्ति की है. मौके पर डीएसइ आइबी सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी के अलावा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें