बारातियों से भरी बस जोविया घाटी में पलटी
बड़कागांव/इटकी : हजारीबाग अंतर्गत उरीमारी रोड स्थित ग्राम पसारिया के समीप जोविया घाटी में शनिवार को बारातियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गयी जबकि 22 घायल हो गये. मृतकों में रांची के इटकी निवासी कालीचरण महतो (65) व अनमोल महतो (35) शामिल हैं.
वहीं घायलों में मच्छिंद्र महतो, मुकेश कुमार, प्रेमचंद महतो, दिलीप महतो, रामसेवक महतो, नारायण महतो, बजरंग महतो, रामू महतो, तिलेश्वर महतो, मधुसूदन महतो, अविनाश कुशवाहा, बुधू उरांव, ईश्वर महतो शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल जीतू महतो (60), सुरेश महतो (45), बिहारी महतो व संजय महतो का इलाज रिम्स में चल रहा है.
इटकी से जा रही थी लग्नबंधी की बारात
जानकारी के अनुसार रांची के इटकी प्रखंड के सियारटोली बस्ती निवासी कलिंदर महतो के घर से शादी की लग्नबंधी के लिए बड़कागांव सूर्य मंदिर निवासी झमन महतो के घर बारात जा रही थी. तलसवार पंचायत स्थित जोविया मोड़ के पास बारातियों की सिटी राइड बस (जेएच-01एपी-3865) बेकाबू होकर घाटी में पलट गयी.
घायलों को आनन-फानन में पुलिस की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉ श्याम किशोर कांत व डॉ अविनाश कुमार ने उनका इलाज किया. वहीं गंभीर रूप से घायल छह लोगों को रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दो की मौत हो गयी.
बस में करीब लगभग 35 लोग सवार थे. बताया जाता है कि बस के नीचे भी कुछ लोग दब गये थे. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.
चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना
बस में सवार घायल रामसेवक ने कहा कि वह चालक के बगल में ही बैठा था. चालक की लापरवाही के कारण ही दुर्घटना घटी. चालक ढलान में भी बस को तेज गति से चला रहा था. बस पलटने से पूर्व चालक-खलासी चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गये.