बड़कागांव : हजारीबाग के उरीमारी रोड स्थित ग्राम पसारिया के जोविया घाटी की खाई में बारातियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 22 बाराती घायल हो गये. मृतकों में रांची के इटकी निवासी कालीचरण महतो व अनमोल महतो हैं. वहीं घायलों में कई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार रांची के इटकी निवासी कविंद्र नाथ महतो के घर से शादी की लग्नबंधी के लिए बड़कागांव सूर्य मंदिर निवासी झमन महतो के घर बारात बस (जेएच-01एपी-3865) से आ रही थी. तलसवार पंचायत स्थित जोविया मोड़ के पास बस बेकाबू हो गयी और खाई में जा गिरी, जिससे सभी घायल हो गये.
आनन-फानन में घायलों को पुलिस की मदद से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ श्यामकिशोर कांत व डॉ अविनाश कुमार ने इलाज किया. वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन दो की मौत हो गयी. बस में करीब लगभग 35 लोग सवार थे. बताया जाता है कि बस के नीचे भी कुछ लोग दब गये थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.