चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास शनिवार को कार दुर्घटना में एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग घायल हो गये. सभी लोग रजरप्पा मंदिर से पूजा-अर्चना कर पटना लौट रहे थे. वाहन चालक ताराकांत ने बताया कि वह कार चला रहा था. इसी दौरान जंपिंग स्थल के पास कार पलट गयी.
हादसे में कार में तारा देवी (65). रूबी देवी (34), कनिष्क कुमार (आठ), अन्नया (18) और ताराकांत प्रसाद सहित अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद डॉ रामानुज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना में घायल कनिष्क का स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसे गंभीर चोट आयी है.