हजारीबाग : कॉलेज टू कैंपस का 13वां एजुकेशनल फेयर होटल श्री विनायक हजारीबाग में लगा. बुधवार को इसका उदघाटन एसपी मयूर पटेल ने किया. फेयर में झारखंड और बिहार सहित देश के कोने-कोने से विभिन्न 30 से अधिक कॉलेजों व यूनिवर्सिटी के स्टॉल यहां लगे. स्टॉलों का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है.
12वीं पास आउट स्टूडेंट्स, जो नामांकन को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते हैं, उनके लिए यस काफी लाभप्रद है. इस प्रकार के आयोजन में एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को कई संस्थानों की जानकारी मिल पाती है. ऐसे में नामांकन की आड़ में जालसाजी भी नहीं हो पाती. उन्होंने लगातार 13 वर्षों से इस प्रकार के आयोजन के लिए कॉलेज टू कैंपस की प्रशंसा की.
कॉलेज टू कैंपस के एमडी सह सीइओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 12 साल के दौरान उनके संगठन ने 40 से ज्यादा कैरियर फेयर आयोजित कर स्टूडेंट्स की कैरियर काउंसेलिंग में सहयोग किया. फेयर में फिजिक्स शिक्षक लक्ष्मण कुमार को सम्मानित किया गया. दिन के 11 बजे से शाम सात बजे तक चले इस फेयर में सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे.