बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरकनगांगो में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. ग्राम बरकनगांगो निवासी लाडली देवी (20 वर्ष), पति उपेन्द्र पासवान का शव उसके कमरे में लटका हुआ मिला है. घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतक लाडली के पिता उमेश पासवान डोमचांच कोडरमा निवासी को दूरभाष पर दी. इस बाबत उमेश पासवान ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में देकर अपनी पुत्री की दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.
प्राथमिकी में लिखा है कि मेरी पुत्री की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व बरकनगंगो के उपेन्द्र पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वालों के द्वारा मेरी पुत्री से दहेज में एक लाख रुपये नगदी की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके साथ मारपीट करने के बाद सोमवार की रात को गला में रस्सी के फंदे से लटका देने का जिक्र किया है.
लिखा है कि तीन दिन पूर्व ही लाडली अपने पति उपेन्द्र पासवान के साथ ससुराल आयी थी. मामले को लेकर मृतक के पति उपेन्द्र पासवान, ससुर तालो पासवान, सास वसंती देवी, भैसुर जितेन्द्र पासवान एवं उनके एक अन्य भाई को नामजद आरोपी बनाया गया है. बरकट्ठा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.
बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद से ही मृतक के ससुराल वाले फरार हैं.