हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने सदर प्रखंड के हुपाद बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद जयंत सिन्हा ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सभी विधानसभा क्षेत्र से बेहतर समाचार आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने भी सभी बूथों पर जाकर वोट की जानकारी ली.
अन्य विधानसभा से वोट के प्रतिशत और रुझान की भी जानकारी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर रहे थे. गोपाल साहू ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी और मेरे पर काफी विश्वास किया है. सीपीआइ उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कटकमसांडी के लुपुंग मतदान केंद्र में मतदान किया. श्री मेहता दारू प्रखंड के हरली गांव के बूथ पर जाकर समर्थकों से विचार-विमर्श किया. वोट के रुझान की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बड़कागांव एवं अन्य इलाकों से बेहतर जानकारी मिल रही है.