मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी: विनय चौबे
हजारीबाग : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने शुक्रवार को हजारीबाग सूचना भवन में समीक्षा बैठक की. बैठक में गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ एवं हजारीबाग के डीसी, आरक्षी अधीक्षक एवं राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. ख्यांग्ते ने कहा कि छह मई को होनेवाले द्वितीय चरण के मतदान की सारी तैयारी कर लें, ताकि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित हो.
वेब कास्टिंग के एक दिन पहले ड्राई रन सुनिश्चित करें. मतदानकर्मी बैलेट यूनिट को सुरक्षित रखें, जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे. उन्होंने मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से किये जाने वाले मॉनिटरिंग के संबंध में निदेर्शित किया कि सुविधा एप्प में वांछित सूचनाएं पूर्व में ही तैयार रखें, ताकि अपडेट किया जा सके.
जीपीएस ट्रैकिंग अपडेट होता रहे: उन्होंने कहा कि जीपीएस ट्रैकिंग के लिए विधानसभा वार अलग से तकनीकी व्यक्ति को प्रतिनियुक्त करें, जो हर समय ऑनलाइन रहे. उन्होंने कहा कि हरेक कलस्टर में शुद्ध पेयजल, विद्युत, चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय आदि की सुविधाएं सुनिश्चित हो. मतदान दिवस के दिन एसएमएस के द्वारा मतदान की मॉनिटरिंग की सुदृढ व्यवस्था रहनी चाहिये.
मतदान दलों को रवाना करने से पूर्व वाहनों की टैंगिंग, उनके ईंधन, परिचालन की व्यवस्था की जाये, ताकि मतदान दलों एवं सुरक्षा कर्मियों को मतदान दिवस के दिन अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े.
इवीएम टेक्नीशियन तैनात रहे: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कहा कि इवीएम में किसी भी प्रकार की खराबी नहीं हो. यदि इवीएम की स्थिति खराब होती है, तो टेक्नीशियन कलस्टर में उपलब्ध रहे. कलस्टर के साथ डॉक्टर, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टॉफ की भी टैगिंग हो. कलस्टरों में मोटरसाइकिल राइड्स भी रिजर्व रहे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में जितने लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने की जिम्मेवारी एइआरओ एवं बीएलओ की है.
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आशीष बत्रा, पुलिस महानिरीक्षक संजय लाटकर, आयुक्त विमल, डीआइजी पंकज कंबोज, पुलिस प्रेक्षक राजशेखरन एन, डीसी रविशंकर शुक्ला, आरक्षी अधीक्षक मयूर पटेल, रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी, एसपी निधि द्विवेदी, कोडरमा डीसी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी डॉ एम तमिल वाणन, गिरिडीह डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी सहित सभी जिलों के नोडल पदाधिकारी इवीएम व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.