20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीब आदिवासियों की लड़ाई पूंजीपतियों से, हक व अधिकार के लिए बाबूलाल को जीताएं : हेमंत सोरेन

बरकट्ठा : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में बरकट्ठा हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो महिला मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष शोभा यादव, झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केशरी, जोगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जिला […]

बरकट्ठा : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में बरकट्ठा हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो महिला मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष शोभा यादव, झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केशरी, जोगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने और संचालन जोगेंद्र प्रताप सिंह ने किया.

मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार आज हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों से आग्रह करने आया हूं कि आपका एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है. यह चुनाव नहीं जंग व चुनौती की लड़ाई है. एक तरफ करोड़पतियों, अरबपतियों की फौज है तो दूसरी ओर गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, किसानों की फौज है.

उन्‍होंने कहा कि हक अधिकार की लड़ाई अमीर लोग नहीं लड़ते हैं. इसकी लड़ाई गरीब गुरबा, किसान आदिवासी लड़ता है जो सदियों से सबसे अधिक शोषित हुआ है. अभी गलती किया तो पांच साल तक आपको कोई पूछने वाला नहीं और ना ही अधिकार मिलेगा. अपनी हक व अधिकार के लिए बाबूलाल मरांडी को भारी बहुमत के साथ वोट देकर विजय बनाएं, यही गुजारिश करने आया हूं.

सभा को केंद्रीय कार्य समिति सदस्य मो कलीम खान, केदार साव, जयदेव चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह जिप सदस्य कुमकुम देवी, कमल नयन सिंह, बटेश्वर मेहता समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर साव, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव महतो, सचिव कुद्दूस अंसारी, नेजाम अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष असमत अली अंसारी, संजय कुमार साव, रमेशचंद्र यादव, बाबूलाल बिहारी, मुखिया नरेंद्र सिंह, इसराफिल आलम, पंकज मधेशिया, विनोद प्रसाद, शंभू साव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel