27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर मेहता ने चलाया जनसंपर्क

विष्णुगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता सोमवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी की है. इसलिए स्थानीय उम्मीदवार को चुने व हजारीबाग को बचाने काम करें. श्री मेहता ने कहा कि जब हम हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र […]

विष्णुगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता सोमवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी की है. इसलिए स्थानीय उम्मीदवार को चुने व हजारीबाग को बचाने काम करें. श्री मेहता ने कहा कि जब हम हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. मेरे द्वारा कई उल्लेखनीय विकास कार्य किये गये.

लोकसभा क्षेत्र में छूटे हुए कामों को पूरा करने का एक और मौका दें. श्री मेहता प्रखंड के नवादा, विष्णुगढ़, बनासो समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर आफताब, सेराज खान, शाहजहां, रामचंद्र प्रसाद, अब्दुल अजीज, दिलेर आजाद, जाबिर हुसैन, असलम अंसारी महमूद, इमरान अंसारी शामिल थे.
कुशवाहा समाज की बैठक: हजारीबाग. अमृत नगर में कुशवाहा समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता कृष्ण कुमार व संचालन अधिवक्ता शंभु कुमार ने किया. बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में जनसंपर्क करने की अपील की गयी. झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष हकीम महतो ने कहा कि आज हमलोगों को एकजुट होने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में सभी सहमति बना कर भुवनेश्वर मेहता के पक्ष में प्रचार प्रसार करें.
जिप सदस्य विनोद मेहता ने कहा कि हमारी ताकत ही हमारी पहचान है. जोर-शोर से चुनाव में जुट जाये. सचिव सत्यदेव वर्मा, रामगढ़ कुशवाहा सभा के अध्यक्ष अमरलाल महतो, प्रयाग प्रसाद कुशवाहा, जिला परिषद विनोद मेहता, सुशील महतो, विष्णुधारी महतो, तुलसी कुमार मेहता, निर्मल मेहता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें