हजारीबाग : भाकपा के उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि यह चुनाव पूंजीपतियों बनाम मजदूरों के बीच हो रहा है. इसी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने विदेश मंत्री को हरा कर हजारीबाग का नेतृत्व किया था. इस बार भी लोगों का प्यार मिलेगा. भाजपा को हम हरायेंगे. श्री मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, गरीब विरोधी है. उक्त बातें वह नामांकन के बाद केशव हॉल में आयोजित भाकपा की चुनावी सभा में बोल रहे थे.
Advertisement
भाजपा सरकार किसान मजदूर व गरीब विरोधी
हजारीबाग : भाकपा के उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि यह चुनाव पूंजीपतियों बनाम मजदूरों के बीच हो रहा है. इसी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने विदेश मंत्री को हरा कर हजारीबाग का नेतृत्व किया था. इस बार भी लोगों का प्यार मिलेगा. भाजपा को हम हरायेंगे. श्री मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार […]
कांग्रेस ने कमजोर उम्मीदवार देकर भाजपा को की मदद : भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव रमेंद्र कुमार ने कहा कि राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट दोबारा सुनवाई कर रहा है. भाजपा सरकार देश की सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों की रक्षा नहीं कर सकती है, तो देश की रक्षा कैसे करेगी. भाकपा प्रत्याशी को प्यार मिलेगा और 2004 का इतिहास दोहाराया जायेगा. हजारीबाग में कांग्रेस ने बाहरी और कमजोर उम्मीदवार देकर बीजेपी को मदद करने का काम किया है. जनता सब समझ रही है.
छह मई को इसकी ताकत देखने को मिलेगी. माले के शुभेंदु सेन ने कहा कि भाजपा आज विकास, रोजगार,अच्छे दिन की बात नहीं कर रही है. सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर वोट की मांग की जा रही है. मौके पर पूर्व सीपीआइ राज्य सचिव केडी सिंह, सीपीआइएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, गुलाम जिलानी, अधिवक्ता जमील खान, रामनरेश कुमार, महेंद्र पाठक, जिला सचिव कृष्ण कुमार, शंभु कुमार, सुधीर शुक्ला, सहायक सचिव निजाम अंसारी, महेंद्र राम, शौकत अनवर, राजू समेत वाम मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement