रांची : कांग्रेस ने पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे गोपाल साहू को हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया है़ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने श्री साहू के नाम की घोषणा की है़ श्री साहू का मुकाबला भाजपा के जयंत सिन्हा व सीपीआइ के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता से होगा.
गिरिडीह : बाबूलाल मरांडी ने किया नामांकन
गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र से सोमवार को झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार पाठक के कक्ष में सुबह 11.30 बजे उनका नामांकन लिया गया. मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सुबोधकांत सहाय थे.