चौपारण : प्रखंड के बसरिया में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सरदार भगत सिंह समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक धीरज प्रजापति ने की.
कार्यक्रम में शामिल भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि आज पूरा देश अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद कर उनके पद चिह्न पर चलने का प्रयास कर रहा है. देश सुरक्षित रहेगा, तो हम देशवासी भी अमन चैन से रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश रजक ने किया.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजाधर प्रसाद, बरही नगर मंत्री सह बरही कॉलेज इकाई अध्यक्ष गौतम कुमार, सुधीर कुमार कौशल, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सिंटू कुमार, मुकेश सिन्हा, राजेश साव, मुकेश रजक, बसरिया पंचायत संयोजक अभिषेक सोनी, बेलाही पंचायत संयोजक विकास कुमार, सुबोध ठाकुर, उमेश यादव, मुन्ना केसरी, मुकेश कुमार, राहुल कुमार सहित कई युवा उपस्थित थे.
शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय में कार्यक्रम चौपारण. शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय झापा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक सह विद्यालय के संस्थापक सचिव रामलखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, वर्तमान सचिव राकेश कुमार ने सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी.
रामलखन सिंह ने कहा कि सरदार भगत सिंह के बताये मार्ग पर चलने से ही समाज में अमन चैन रहेगा. कार्यक्रम में मुकुंद साव, प्रधानाचार्य मो शौकत अली अंसारी, रोशन साव, किंकर सिंह, भाष्कर सिंह, किरण कुमारी, महादेव प्रजापति, नित्यदेव पांडेय, अर्चना कुमारी, महेंद्र पासवान, तुलसी साव व सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.