18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर की मानें या डिप्टी मेयर की

हजारीबाग : नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर में उभरे विवाद के कारण विकास का काम प्रभावित हो रहा है. महापौर रोशनी तिर्की और उप-महापौर राजकुमार लाल के बीच बढ़ते विवाद से निगम के कर्मी भी सकते में हैं, इससे कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. निगम कर्मी भी असमंजस में हैं […]

हजारीबाग : नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर में उभरे विवाद के कारण विकास का काम प्रभावित हो रहा है. महापौर रोशनी तिर्की और उप-महापौर राजकुमार लाल के बीच बढ़ते विवाद से निगम के कर्मी भी सकते में हैं, इससे कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

निगम कर्मी भी असमंजस में हैं कि वे डिप्टी मेयर के आदेश का पालन करें या मेयर की बात मानें. विवाद के कारण नगर निगम बोर्ड की बैठक भी प्रतिमाह नहीं हो पा रही है. गत 28 फरवरी को बोर्ड की बैठक में भी दोनों के बीच विवाद सभी के सामने आ गया, जबकि बैठक तीन माह बाद हो रही थी. इससे पूर्व 24 नवंबर-2018 को बोर्ड की बैठक हुई थी. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी नियमित नहीं हो रही है.

दो एजेंडों पर हुआ विवाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक में 27 एजेंडों में चौथा एजेंडा अजय गुप्ता को दुकान के लिए जमीन बंदोबस्ती करने का मामला शामिल था. वह पुराना बस स्टैंड बिरसा चौक एकपटिया रोड में अस्थायी रूप से होटल चलाते हैं. इस दुकान की जमीन की बंदोबस्ती पर निर्णय लिया जाना था. वहीं महापौर के निजी सचिव रखे जाने का एजेंडा भी शामिल था.

इन्हीं मुद्दों को लेकर मेयर व डिप्टी मेयर आमने-सामने हो गये. दोनों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने से निगम के कई बड़े कार्य व योजना धरातल पर नहीं उतर रहे हैं. अभी निगम बोर्ड गठन का साल भी पूरा नहीं हुआ है, जबकि कार्य संचालन को लेकर उठापटक शुरू हो गया है. शहरवासियों ने निगम क्षेत्र का विकास तेजी हो, इसके लिए महापौर एवं उप-महापौर दोनों को चुना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें