बरकट्ठा : बरकट्ठा-इचाक मार्ग से कपका गांव के लापता हुए एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. जानकारी हो कि बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कपका निवासी प्रमेश्वर मंडल (44 वर्ष) पिता- स्व. गल्लू महतो गुरुवार की सुबह अपनी नयी RN5 यामाहा मोटर साईकिल से हजारीबाग जाने के लिए निकले थे. शाम तक परमेश्वर मंडल ना ही हजारीबाग पहुंचे और ना ही अपने घर वापस लौटे.
देर शाम उक्त मार्ग से हजारीबाग की ओर से आ रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनकी मोटर साईकिल को लावारिस हालत में देखकर उनके परिजनों को जानकारी दी. मोटरसाईकिल के दोनों टायर से हवा निकालकर उसे सड़क के किनारे खड़ा किया गया था. घटना के बाद परमेश्वर मंडल के पुत्र राहुल कुमार ने गुमशुदगी को लेकर एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दिया.
जिसमें लिखा था कि उसके पिता ट्रक के इंश्योरेंस का पैसा जमा करने हजारीबाग जाने के लिए घर से निकले थे. जिसके बाद बरकट्ठा पुलिस मोटरसाईकिल को जब्त कर अपने साथ थाने ले आई थी. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर परमेश्वर मंडल का शव इचाक थाना क्षेत्र के ग्राम कारी चट्टान स्थित सरकारी स्कूल के समीप जंगल के बीच एक नाले में पड़ा मिला है.
मृतक का चेहरा एक पत्थर से दबा हुआ मिला है जिसको देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी है. मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा और इचाक थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है.