हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के कालीबाड़ी मीठा तालाब स्थित डेली सब्जी मार्केट की नीलामी बंदोबस्ती शनिवार को स्थगित हो गयी. बाजार की नीलामी के लिए तीन लोगों ने आवेदन जमा किया था. नीलामी से पहले उप-महापौर राजकुमार लाल ने नियम के तहत बंदोबस्ती कराने की बात कही. इसके बाद बंदोबस्ती स्थगति कर दी गयी. […]
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के कालीबाड़ी मीठा तालाब स्थित डेली सब्जी मार्केट की नीलामी बंदोबस्ती शनिवार को स्थगित हो गयी. बाजार की नीलामी के लिए तीन लोगों ने आवेदन जमा किया था. नीलामी से पहले उप-महापौर राजकुमार लाल ने नियम के तहत बंदोबस्ती कराने की बात कही. इसके बाद बंदोबस्ती स्थगति कर दी गयी.
ज्ञात हो कि निगम द्वारा 18 सैरातों की खुली नीलामी की तिथि 21-22 फरवरी को निर्धारित की गयी थी. बोली लगाने के लिए 20 फरवरी तक आवेदन के साथ जमानत राशि जमा करनी थी. आठ सैरातों के लिए 20 फरवरी को जमानत राशि जमा की गयी, जिसकी नीलामी 21 फरवरी को हुई.
वहीं कालीबाड़ी मीठा तालाब सब्जी बाजार के लिए तीन लोगों ने जमानत राशि जमा की थी, लेकिन निगम ने 23 फरवरी को नीलामी होने के लिए किसी प्रकार की सूचना जारी नहीं किया. इस कारण उप-महापौर ने नीलामी स्थगित करने की बात रखी. पिछले वर्ष मीठा तालाब सब्जी बाजार की नीलामी 10.61 लाख में हुई थी. नगर निगम के नौ सैरातों के लिए किसी ने बोली लगाने के लिए जमानत की राशि जमा नहीं की, इस कारण इन सैरातों की नीलामी नहीं हो पा रही है.
सैरातों में दोपहिया वाहन, टेंपो, इंद्रपुरी चौक से पुलिस लाइन के बीच पार्किंग, बैंक ऑफ इंडिया के समीप वाहन पड़ाव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के सामने वाहन पड़ाव, पोस्टऑफिस के सामने वाहन पड़ाव, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाहन पड़ाव, समाहरणालय गेट के पश्चिम बगोदर रोड एवं उत्तर झील रोड के बीएड कॉलेज तक वाहन पड़ाव, कचहरी रोड वाहन पड़ाव, स्थानीय छोटानागपुर बैंक परिसर में वाहन पड़ाव, टाउन हॉल के बगल में पालिका मार्केट से पानी टंकी की ओर वाहन पड़ाव की नीलामी के लिए किसी ने जमानत राशि नहीं जमा की. इस कारण बोली नहीं लगायी जा रही है. महापौर रौशनी तिर्की ने बताया कि अब इन सैरातों की नीलामी के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी.