दो ओवरसियर भी चार परियोजनाओं का कार्य देख रहे हैं
Advertisement
सिविल अभियंता संभाल रहे हैं चार परियोजनाओं का कार्य, परेशानी
दो ओवरसियर भी चार परियोजनाओं का कार्य देख रहे हैं गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी के सिविल अभियंता पिछले कुछ माह से चार परियोजनाओं का कार्य देख रहे हैं. इससे आशा के अनुरूप विभाग से संबंधित कार्य नहीं हो रहा है. इससे मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधन का कहना है कि सिविल अभियंता की […]
गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी के सिविल अभियंता पिछले कुछ माह से चार परियोजनाओं का कार्य देख रहे हैं. इससे आशा के अनुरूप विभाग से संबंधित कार्य नहीं हो रहा है. इससे मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधन का कहना है कि सिविल अभियंता की पोस्टिंग के लिए कागजी प्रक्रिया सीसीएल मुख्यालय बढ़ा दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, विनय कुमार गुप्ता गिद्दी परियोजना के सिविल अभियंता हैं, लेकिन उन्हें गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व गिद्दी वाशरी परियोजना का भी प्रभार दिया गया है. सिविल का काम बहुत है. इसके कारण वे नियमित रूप से किसी भी परियोजनाओं में अपना समय नहीं दे पा रहे हैं. मजदूर काम कराने के लिए सिविल विभाग दौड़ते हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है. दिलचस्प बात यह है इन चार परियोजनाओं में दो ओवरसियर अनिल कुमार सिंह व नागेश्वर कुमार पदस्थापित हैं. उन्हें भी दो-दो परियोजना में काम देखना पड़ रहा है. रैलीगढ़ा व गिद्दी सी के सिविल अभियंता एसएम भास्कर का तबादला कुछ माह पहले हो गया है. तब से सिविल अभियंता विनय कुमार गुप्ता की परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement