हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. जिले के कुल 58 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर रखी है. इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. सभी केंद्रों को अपडेट किया जा चुका है. […]
हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. जिले के कुल 58 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर रखी है. इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. सभी केंद्रों को अपडेट किया जा चुका है.
इस दौरान मैट्रिक की परीक्षा में कुल 29,237 परीक्षार्थी बैठेंगे. वहीं इंटर की परीक्षा में कुल 22,547 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे. पहले दिन मैट्रिक में वाणिज्य व गृह विज्ञान का पेपर है. इंटर में वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी. पहली पाली में मैट्रिक एवं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी: परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण को लेकर उड़नदस्ता टीम गठित की गयी है. साथ ही हेल्फ डेक्स बनाया गया है. हेल्फ डेक्स नंबर 94313-98452 व 70049-00453 है. जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में परीक्षा संबंधी हर सूचना को लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें समय पर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र मिले, इसकी व्यवस्था की गयी है. कमेटी में नगरपालिका अवर निरीक्षक अलख निरंजन प्रसाद, राहुल सिन्हा व नारायण कश्यप को रखा गया है.