हजारीबाग : पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की पत्नी शकुंतला देवी के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये नकद और 80 हजार रुपये के जेवरात की लूट के मामले में लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं घटना को अंजाम देने के क्रम में एक आरोपी अरमान को लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपा था.
पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अरमान को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि अन्य नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में लूटपाट करने और मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज किया गया है.
मामला कांड संख्या 30-19 धारा 307, 394, 411 के तहत दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि 18 फरवरी की शाम तीन बजे तीन युवकों ने पूर्व सांसद के घर घुस मारपीट और लूटपाट की थी.