हजारीबाग : हजारीबाग निबंधन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज सोमवार को निबंधन कार्यालय में छापेमारी की. छापेमारी में कार्यालय के अंदर तीन लोगों को पकड़ कर पूछताछ की गयी, जिसे देर शाम छोड़ दिया गया. हिरासत में लिये गये तीनों लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी सदर एसडीओ को दी.
पूछताछ के बाद सदर एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है. रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत कर्मी व वर्षों से प्रतिनियुक्त कर्मी की पूरी जानकारी रजिस्ट्रार से मांगा है. रजिस्ट्री शुल्क के अलावा कार्यालय खर्च के नाम पर पैसे की मांग पर एसडीओ कार्यालय में आकर सूचना दें, तत्काल कार्रवाई होगी. एसडीओ ने कहा कि सूचना को गुप्त रखा जायेगा. एसडीओ ने रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर खड़े दो वाहनों का चालान मोबाइल ट्रैफिक को बुलवा कर कटवाया. रजिस्ट्री कार्यालय में डीड में विलंब व भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी ली.