Advertisement
रांची : जो काम पिछले 67 सालों में नहीं हो सके, वे चार साल में पूरे हुए : सीएम रघुवर दास
हजारीबाग में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन व अस्पतालों का शिलान्यास किया गया रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चार पहले झारखंड किस बदहाल स्थिति में था, यह आपसे बेहतर कौन जानता है. मैं दावा नहीं करता कि हमने सबकुछ बदल दिया है या सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन डंके की चोट पर […]
हजारीबाग में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन व अस्पतालों का शिलान्यास किया गया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चार पहले झारखंड किस बदहाल स्थिति में था, यह आपसे बेहतर कौन जानता है. मैं दावा नहीं करता कि हमने सबकुछ बदल दिया है या सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन डंके की चोट पर कहता हूं कि झारखंडवासियों की उम्मीदों व उनके सपनों को पूरा करने का काम किया है.
पिछले 67 साल में जो काम नहीं हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार साल में पूरे हुए. इस दौरान लोगों को बिजली, पानी और आवागमन का साधन उपलब्ध हो, इस दिशा में कार्य हुए हैं.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सड़क, जलमार्ग, वायुमार्ग से झारखंड को जोड़ा गया. जून से 885 करोड़ की लागत से बने तीन मेडिकल में पढ़ाई शुरू होने जा रही है. देवघर में एम्स का निर्माण कार्य जारी है.
कोडरमा और चाईबासा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जा चुकी है. जल्द ही चार 500 बेड वाले अस्पतालों का काम पूरा होगा. श्री दास रविवार को हजारीबाग के गांधी मैदान में हजारीबाग, दुमका, पलामू मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन व चार 500 बेड वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.
शहीद विजय सोरेंग ने बलिदान की परंपरा को कायम रखा : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है. यहां के लोगों ने आजादी के लिए खून बहाया है. शहीद विजय सोरेंग ने राज्य की बलिदानी परंपरा को कायम रखा. उन्हें नमन और श्रद्धांजलि. प्रधानमंत्री को जनता ने प्रेम किया और विश्व भर ने उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड को डबल इंजन का फायदा मिल रहा है.
अब विकास के लिए जाना जा रहा है झारखंड : मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड को विकास के नाम से जाना जाता है. वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने दिया. नक्सलवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त की ओर झारखंड बढ़ रहा है.
छह जिलों में शुरू हुई कान्हा दूध योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है देश को कुपोषण मुक्त बनाना. इस निमित कान्हा दूध योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. इस योजना के प्रथम चरण में लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग समेत छह जिला को शामिल किया गया है. जहां प्रतिदिन बच्चों को उनके स्वास्थ्यवर्द्धन के लिए 200 एमएल दूध उपलब्ध कराया जायेगा. दूसरे चरण में सभी जिलों में इसे शुरू किया जायेगा.
आदिवासी क्षेत्र में भी शुद्ध पेयजल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारीबाग में अमृत योजना के तहत 517 करोड़ की पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास हुआ है. दो लाख की आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगा. आदिम जनजाति परिवार के लिए 200 करोड़ की योजना से 78 हजार परिवार तक शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति क्षेत्र में मिनी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना के जरिये जलापूर्ति प्रारंभ करने की योजना है.
2022 तक बनेंगे पांच लाख घर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख 28 हजार आवास का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में किया गया है. तीन लाख 25 हजार और आवास बनाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. 2022 तक अतिरिक्त पांच लाख घर निर्माण करने की योजना है.
मोदी सरकार ने अपना वादा पूरा किया
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्षेत्र की जनता को लगाव है. आज गरीब परिवार के पास बैंक खाता, घर, गैस चूल्हा और शौचालय है. इसको लेकर माता, बहन व बेटियों का प्रधानमंत्री को आशीर्वाद मिल रहा है. हजारीबाग में मेडिकल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर सरकार ने अपना वादा पूरा किया. इस क्षेत्र में 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement