18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग : ….जब पटना के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन, ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने लोग

सलाउद्दीन हजारीबाग : रांची-पटना-रांची वातानुकूलित एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का अॉनलाइन शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से किया. हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया. ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को चलेगी. ट्रेन रांची-हजारीबाग-कोडरमा-गया-जहानाबाद होते हुए […]

सलाउद्दीन
हजारीबाग : रांची-पटना-रांची वातानुकूलित एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का अॉनलाइन शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से किया. हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया.
ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को चलेगी. ट्रेन रांची-हजारीबाग-कोडरमा-गया-जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी. मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश रेलवे मंत्रालय ने हजारीबाग क्षेत्र में किया है. धनबाद से भी ज्यादा हजारीबाग क्षेत्र से कोयले का रैक रवाना हो रहा है. हजारीबाग कोयला खनन का केंद्र बिंदु बन गया है. रेल मंत्रालय में हजारीबाग स्टेशन में मेंटेनेंस वर्कशॉप बनाने की स्वीकृति दे दी है.
बरकाकाना से रांची रेलवेलाइन पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2019 तक निर्धारित है. मार्च 2019 तक कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेललाइन का विद्युतीकरण हो जायेगा. एक्सप्रेस ट्रेन की मांग दशकों से लोग कर रहे थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. यात्री अब एसी कोच में हजारीबाग से पटना तक का सफर करेंगे. पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ने पर ट्रेन को सप्ताह में दो दिन किया जायेगा.
ये अतिथि थे मौजूद : कार्यक्रम में मानव संसाधन मंत्री नीरा यादव, जिप अध्यक्ष सुशीला देवी, उप-महापौर राजकुमार लाल, जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, सांसद प्रतिनिधि प्रो सुरेंद्र सिन्हा, सुनील सिन्हा, सीनियर डीइइएन को अॉडिनेशन रेलवे बीके सिंह, सीनियर डीएसटी अजीत कुमार, सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद, सीनियर डीइजी दिनेश शाह, डीटीआरडी भजन लाल, डीएसइ विनोद कुमार, डीसीएम इम्तियाज आलम, स्टेशन मास्टर शाहनवाज रिजवी समेत कई रेलवे के आलाधिकारी उपस्थित थे. पैसेंजर ट्रेन के सवारी अरविंद सिंह ने कहा कि पहली एक्सप्रेस ट्रेन हजारीबाग स्टेशन से खुल रही है. हजारीबाग से पटना यात्रा करना सुखद रहेगा. हजारीबाग का विकास हुआ है.
हजारीबाग से पीएम का लगाव : जयंत
हजारीबाग : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस क्षेत्र की जनता से विशेष लगाव है. पिछले साढ़े चार साल में 25 हजार करोड़ का यहां निवेश हुआ है. झारखंड भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती है.
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री हर रोज इतिहास के नये पन्ने लिख रहे हैं. हर परिवार को बैंक खाता, शौचालय, गैस सिलिंडर, बिजली, घर मिले हैं. पांचवीं बार पीएम ने हजारीबाग आकर मेडिकल कॉलेज का उदघाटन किया और चुनावी वादा को पूरा किया है.
जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिश्ता हजारीबाग से जोड़ते हुए कहा कि आप चार बार पहले आये हैं. हर बार हजारीबाग के लोगों को सौगात मिला है. पांचवीं बार आये, तो हजारीबाग के लोगों को मेडिकल कॉलेज, लड़कियों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, गांव व शहर के लोगों को स्वच्छ पेयजल का सौगात दे रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel