Advertisement
..जब पीएम ने पूछा, आवास-शौचालय मिला, मिठाई कब खिलायेंगी, मंजू बोलीं, जरूर खिलइबे मिठाई, घर आवा, मंच पर लगे ठहाके
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर आनेवाले लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया और उनसे बात की. प्रधानमंत्री ने लाभुकों से योजनाओं के लाभ का हाल जाना और भ्रष्टाचार की जानकारी ली. लाभुकों ने भी बेबाकी से अपनी बातें रखीं. मंच पर पीएम आवास योजना की लाभुक मसोमात मंजू देवी, पिरवा देवी, आरती […]
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर आनेवाले लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया और उनसे बात की. प्रधानमंत्री ने लाभुकों से योजनाओं के लाभ का हाल जाना और भ्रष्टाचार की जानकारी ली. लाभुकों ने भी बेबाकी से अपनी बातें रखीं. मंच पर पीएम आवास योजना की लाभुक मसोमात मंजू देवी, पिरवा देवी, आरती देवी, मसोमात मुंदरी और झानो देवी (सभी कटकमदाग) आयीं. पीएम ने सभी को आवास योजना की चाबी सौंपी. प्रधानमंत्री बारी-बारी से महिलाओं से बातचीत कर रहे थे. लाभुक मंजू देवी से उन्होंने कुछ सवाल किया.
इसके बाद महिला का जवाब सुन पीएम और सीएम हंस पड़े. मसोमात मंजू देवी से प्रधानमंत्री ने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास में कितना कमरा बना है.
आवास बनाने के लिए किसी ने कमीशन तो नहीं मांगा था. घर में शौचालय है या नहीं. मंजू देवी ने कहा दो कमरों का घर है. 1.30 लाख रुपये ब्लॉक से मिले. किसी ने कमीशन नहीं लिया. घर में शौचालय बनाया है. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सब कुछ तो बन गया, मिठाई खिलायेंगी या नहीं. इस पर मंजू देवी ने तपाक से कहा कि जरूर खिलइबे मिठाई, घर आवा. इस पर सभी हंस पड़े.
ई पोर्टल से जुड़ेंगे कटकमदाग के किसान सुखदेव राणा
कटकमदाग के किसान सुखदेव राणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि दो हजार रुपये के चेक से आप क्या करेंगे. इस पर सुखदेव राणा ने कहा कि वह इस पैसे से स्मार्टफोन खरीदेंगे और ई-नामक पोर्टल से जुडेंगे. मौसम विभाग से खेती की जानकारी लेंगे. ई-मंडी से भी जुड़ेंगे. अन्य किसानों से भी प्रधानमंत्री ने उनका नाम पूछा. चेक पानेवालों में बड़कागांव के पूरन महतो, कार्तिक महतो, वीरेंद्र कुमार व शंकर साव थे.
पीएम ने लाभुकों से की बात, यह भी पूछा : किसी ने कमीशन तो नहीं मांगा
पिरवी ने बेटा-बहू के लिए मांगा घर
लाभुक पिरवी देवी (कटकमदाग) से पीएम ने पूछा कि मकान बन गया़ पिरवी ने कहा कि मेरे लिए मकान तो बन गया. बेटा-बहू खपरैल के मकान में रहते हैं. पानी की दिक्कत है. पानी पीने के लिए कुआं मिल जाता, तो बहुत अच्छा होता. पीएम ने कहा कि उनलोगों के लिए भी घर बन जायेगा.
घर में सफेद बल्ब जलाते हैं : आरती
मसोमात आरती देवी से पीएम ने पूछा: अब पक्का मकान बन गया न. किसी को घर बनाने के समय कमीशन दिया क्या, घर में बिजली है या नहीं. घर में कौन सा बल्ब जलाते हैं. आरती ने कहा: घर में लाइन है. हमलोग सफेद बल्ब जलाते हैं. घर बनाने के समय किसी को भी पैसा नहीं दिये.
आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं : मुंदरी
लाभुक मुंदरी मसोमात (कटकमदाग) से प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप हमें पहचानते हैं. इंदिरा आवास का पैसा किसने दिलवाया. मुंदरी देवी ने कहा: हम आपको पहचानते हैं. आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आपने ही हमलोगों के लिए घर बनवाया. हमलोग खुश हैं.
पक्का घर बनने से अच्छा लग रहा है
लाभुक मसोमात झानो देवी (कटकमदाग) से प्रधानमंत्री ने पूछा: प्रधानमंत्री आवास बनने के बाद आपको कैसा लग रहा है. झानो देवी ने कहा: अब पक्का मिल जाने से अच्छा लग रहा है. पहले मेहमान के आने पर शर्म आती थी. अब मेहमान आते हैं तो खुशी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement