हजारीबाग : हजारीबाग से पटना के लिए रांची-पटना एक्सप्रेस का शुभारंभ 17 फरवरी को दिन के 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय (बरौनी) से ऑनलाइन करेंगे. हजारीबाग स्थित कूद रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं रेलवे के डीआरएम एके मिश्रा हजारीबाग से पटना के लिए रेल को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
यह जानकारी शनिवार को डीआरएम ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल सप्ताह में एक बार रांची से हजारीबाग होते हुए ट्रेन पटना जायेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 23. 55 बजे रांची से चलेगी, जो रविवार को हजारीबाग से पटना वापस लौटेगी.
डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन इलेक्ट्रिक लोगो से चलेगी. मार्च तक पूरा विद्युतीकरण का कार्य हो जायेगा. उदघाटन की तैयारी जोरों पर: रांची-पटना एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर हजारीबाग कूद रेलवे स्टेशन पर मंच का निर्माण किया जा रहा है. डीसीएम इम्तियाज आलम, स्टेशन मास्टर शहनवाज रिजवी समेत रेलवे के कई पदाधिकारी लगे हुए हैं.