कटकमसांडी :कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर गांव के ठंड से रमेश कुमार ओझा नामक युवक की मौत की सूचना है. वह ठेले पर घूम-घूम कर चाट व गोलगप्पा बेचने का काम करता था. बताया जाता है कि नौ फरवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी थी. आर्थिक हालत ठीक नहीं रहने के कारण वह अपना समुचित इलाज नहीं कराया पाया.
चार दिनों तक बीमार रहने के बाद 13 फरवरी को उसकी मौत हो गयी. वह घर के इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. मृतक की पत्नी समेत तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. इस सबंध में मुखिया पन्नू महतो ने कहा कि राकेश की मौत ठंड से होने की जानकारी मिली है. उन्होंने सरकारी सुविधा परिवार को दिलाने की बात कही. सीओ अनिल कुमार ने कहा कि मौत के कारणों की जांच की जायेगी.