31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : सरस्वती माता को दी गयी भाव मिनी विदाई, प्रतिमा का किया गया विसर्जन

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में माता सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गयी. हवन पूजा करके शिक्षिकाओं ने माता सरस्वती का आंचल भरा. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने मां को भावभीनी विदाई दी और प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस के साथ छात्र-छात्राएं अपने-अपने शिक्षण संस्थानों व क्लबों, गली, […]

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में माता सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गयी. हवन पूजा करके शिक्षिकाओं ने माता सरस्वती का आंचल भरा. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने मां को भावभीनी विदाई दी और प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस के साथ छात्र-छात्राएं अपने-अपने शिक्षण संस्थानों व क्लबों, गली, मोहल्लों से माता सरस्वती को वाहन पर डीजे साउंड के साथ जुलूस निकाली गयी.

इस दौरान लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर भाईचारगी का परिचय दिया. जुलूस प्रखंड में दोपहर एक बजे से निकलना शुरू हो गया. जो देर रात तक निकलता रहा. जुलूस में नन्हे मुन्ने बच्‍चों से लेकर बड़े उम्र के युवक-युवतियों को नाचते हुए देखा गया. कई जुलूसों में भक्ति गीतों के साथ तो कई जुलूसों में फिल्मी गीतों के साथ विद्यार्थी झूमते दिखे.

बड़कागांव में कर्णपुरा कॉलेज, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, कौटिल्य महिला कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल, झारखंड कॉलेज, रविंद्रनाथ टैगोर इंटर कॉलेज, आरके आईटीआई कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, फाउंडेशन हाई स्कूल, गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय, ज्ञान उदय विकास विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय समेत विभिन्न क्लबों द्वारा माता सरस्वती की विदाई दी गयी.

जुलूस में शांति स्थापित करने के लिए एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, सचिव दीपक विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, उप प्राचार्या रेखा सोनी, किरण महतो बाबूलाल महतो, लालदेव महतो, दिलीप कुमार सोनी आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें