कान्हाचट्टी : ऊंटा मोड़-तमासीन पथ पर गुरुवार को हुई दुर्घटना में कादे गांव निवासी जगेश्वर साव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जगेश्वर साव बाइक से चतरा जा रहे थे. इस दौरान पथ निर्माण में लगे हाइड्रा से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे वे सड़क पर गिर गये. इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही जगेश्वर साव की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
उनका कहना था कि संवेदक की लापरवाही से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. लोग घटनास्थल पर संवेदक व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. बीडीओ पप्पू रजक घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. मालूम हो कि सड़क का निर्माण कार्य ओड़िशा की कंपनी यूएमएस द्वारा कराया जा रहा हैं. इस पथ में एक वर्ष में पथ निर्माण के दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी है. घटना से ग्रामीणों में संवेदक के प्रति रोष है.