हजारीबाग : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन शहर में जीवन रक्षा के प्रति युवाओं समेत सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया गया. डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा समेत मुख्यालय डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने हेलमेट पहन कर वाहन चलानेवालों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. वहीं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना, उन्हें माला पहनाया गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि हेलमेट पहनने से आपकी जान की सुरक्षा रहती है. जीवन अनमोल है, क्यों खतरे में डाल रहे हैं. साथ ही कहा कि अब बना हेलमेट पहने पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि वसूली जायेगी. वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिसने हेलमेट पहना, उन्हें मिला गुलाब
हजारीबाग : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन शहर में जीवन रक्षा के प्रति युवाओं समेत सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया गया. डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा समेत मुख्यालय डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने हेलमेट पहन कर वाहन चलानेवालों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. वहीं जिन्होंने हेलमेट नहीं […]
हेलमेट लगानेवालों को बधाई: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हेलमेट पहननेवाले 200 से अधिक लोगों को गुलाब के फूल भेंट किये गये और बधाई दी गयी. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है. निर्धारित मानकों पर गाड़ी चलायें. सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया. परिवहन कार्यालय कर्मी पीआइयू के सदस्यों ने यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांट. मौके पर सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार, मुकेश कुमार, अवनीश परासर, एसआर उरांव, अनिल कुमार, आशा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement