11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

51,918 विद्यार्थी होंगे शामिल

हजारीबाग : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. परीक्षा कदाचारमुक्त हो, इसके लिए इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. डीइओ लुदी कुमारी ने बुधवार को बताया कि जिले में मैट्रिक के लिए इस बार कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल […]

हजारीबाग : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. परीक्षा कदाचारमुक्त हो, इसके लिए इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी. डीइओ लुदी कुमारी ने बुधवार को बताया कि जिले में मैट्रिक के लिए इस बार कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल 29,371 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. डीइओ ने कहा कि सभी परीक्षा केद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम अंतिम चरण में है. सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी की सुविधा के साथ बेंच-डेक्स को बेहतर करने का काम हो रहा है. मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

इंटर परीक्षा की तैयारी: इंटर की परीक्षा में इस बार कुल 22,547 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें सदर एवं बरही अनुमंडल को मिलाकर कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट आटर्स में सबसे अधिक 14,107 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं साइंस में सबसे कम 6480 एवं कामर्स में 1960 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे.
नौवीं वार्षिक परीक्षा 13-14 को: डीइओ ने कहा कि वर्ग नौ की वार्षिक परीक्षा 13-14 फरवरी को होगी. मैट्रिक के लिए बने परीक्षा केंद्रों पर ही वर्ग नौवीं की वार्षिक परीक्षा ली जायेगी. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel