– सड़क हादसे में ट्रेलर की चपेट में आयी मोटर साईकिल
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद निवासी व्यवसायी सह अखबार हॉकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. ग्राम तुर्कबाद निवासी सुखदेव मोदी (55 वर्ष) पिता स्व लाखो मोदी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में मौत हो गयी.
सुखदेव मोदी अपनी मोटर साईकिल से किसी काम को लेकर बरही कोर्ट जा रहे थे. इसी बीच चौपारन की ओर से आ रही टेलर गाड़ी नंबर UP 15BT 9027 के द्वारा चपेट में ले लेने से हादसा हुआ. घटना के बाद भाग रहे टेलर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी तुर्कबाद गांव में मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी है.