Advertisement
बरकट्ठा के 70 स्कूलों में लटका ताला
बरकट्ठा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 405 शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से बरकट्ठा के 65 नव प्राथमिक विद्यालय, चार प्राथमिक विद्यालय व एक मध्य विद्यालय में ताला लटक गया है. प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रसाद समेत अन्य […]
बरकट्ठा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 405 शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से बरकट्ठा के 65 नव प्राथमिक विद्यालय, चार प्राथमिक विद्यालय व एक मध्य विद्यालय में ताला लटक गया है. प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन बीइइओ अशोक कुमार पॉल को दिया है.
कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर अपनी मांगों को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य के 67 हजार पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान तथा टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग कर रहा है. सैकड़ों शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कई पारा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया. जब तक शिक्षकों की बर्खास्तगी निरस्त नहीं की जाती है व स्थायीकरण करते हुए समान कार्य का समान वेतनमान नहीं दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement