Advertisement
पुरुष में अन्नदा व महिला वर्ग में केबी महिला कॉलेज चैंपियन
हजारीबाग : विभावि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का खिताब पुरुष वर्ग में अन्नदा कॉलेज एवं महिला वर्ग में केबी महिला कॉलेज ने जीता.दो दिनों तक चलनेवाली प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विभावि परिसर मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि डीआइजी पंकज कंबोज ने कहा कि खेल से मेहनत एवं लगन की सीख मिलती है. यही मेहनत […]
हजारीबाग : विभावि अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का खिताब पुरुष वर्ग में अन्नदा कॉलेज एवं महिला वर्ग में केबी महिला कॉलेज ने जीता.दो दिनों तक चलनेवाली प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विभावि परिसर मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि डीआइजी पंकज कंबोज ने कहा कि खेल से मेहनत एवं लगन की सीख मिलती है.
यही मेहनत और लगन पढ़ाई के क्षेत्र में विद्यार्थी लगाते है, तो उन्हें सफलता मिलती है. खेल से मन एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, जो विद्यार्थी के लिए जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए अपने क्षेत्र, राज्य एवं देश का नाम रौशन करें. प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने कहा कि विभावि खिलाड़ियों को सभी सुविधा दे रही है. खेल में सभी कॉलेज एवं अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लें.
अन्नदा कॉलेज चैंपियन: अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अन्नदा कॉलेज ने विजेता का खिताब जीता. उप-विजेता संत कोलंबा कॉलेज की टीम बनी. महिला वर्ग में केबी महिला कॉलेज विजेता एवं उपविजेता का खिताब अन्नदा कॉलेज को मिला.
सफल खिलाड़ी हुए पुरस्कृत: समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआइजी पंकज कंबोज एवं विभावि प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने विजेता एवं उप-विजेता का खिताब से पुरस्कृत किया. इस अवसर पर सभी प्रतिस्पर्धा के सफल तीन खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement