Advertisement
चाचा-भतीजा में मारपीट, थाने को दी गयी है अलग-अलग लिखित शिकायत
गिद्दी(हजारीबाग) : खेत में मौजूद जानवर को लेकर होसिर गांव में सगे चाचा-भतीजा में जम कर मारपीट हुई. बचाने के दौरान परिवार के एक अन्य सदस्य 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो को भी चोट लगी है. मारपीट में दो लोग घायल हो गये. उन्हें सिर में चोट लगी है. उनका इलाज गिद्दी अस्पताल में […]
गिद्दी(हजारीबाग) : खेत में मौजूद जानवर को लेकर होसिर गांव में सगे चाचा-भतीजा में जम कर मारपीट हुई. बचाने के दौरान परिवार के एक अन्य सदस्य 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो को भी चोट लगी है. मारपीट में दो लोग घायल हो गये. उन्हें सिर में चोट लगी है. उनका इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया.
सेवालाल महतो व कृपाशरण महतो ने गिद्दी थाना में अलग-अलग लिखित शिकायत की है. घायल कृपाशरण महतो का कहना है कि सुबह आठ बजे अपने खेत में हल चला रहा था. इसी दौरान मेरे चाचा हुकुमनाथ महतो व सेवालाल महतो वहां पहुंचे और मुझे गाली-गलौज देने लगे. उन दोनों ने आरोप लगाया कि तुम्हारा जानवर मेरे खेत में घुस गया है.
हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनलोगों ने मेरे सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. कृपाशरण महतो ने आरोप लगाया है कि उनका चाचा हुकुमनाथ महतो ने जान से मारने की धमकी भी दी है. उधर सेवालाल महतो का कहना है कि सुबह आठ बजे मैं अपने खेत में लगी अरहर की फसल को देखने गया था.
इसी दौरान भतीजा कृपाशरण महतो व उनके भाईयों तथा पिता से जानवर को खेत से कुछ दूर हट कर बांधने को कहा. इसी बीच कृपाशरण, संतोष, सुबेदार व उनके पिता तीरथनाथ ने लाठी, डंडे से हम पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे मेरा सिर फट गया है. हमें बचाने के लिए भाई हुकुमनाथ महतो वहां पहुंचे, तो उनकी भी उनलोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement