चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत मानगढ़ में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराटे शिक्षक के द्वारा एक छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की है. जब रोज की तरह कराटे शिक्षक टिंकू कुमार छात्राओं को कराटे सीखाने विद्यालय पहुंचे. शिक्षक वर्ग दशम की छात्राओं को कराटे सीखा रहे थे. इसी बीच उक्त वर्ग की छात्रा प्रीति कुमारी ने कराटे सीखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी.
क्या कहना है प्रीति कुमारी का
प्रीति कुमारी ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि उसे 50 बार एक अभ्यास करने के लिए शिक्षक दबाव बना रहे थे. जिससे तंग आकर प्रीति कराटे सीखने से इनकार कर रही थी. तभी शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना प्रीति ने अपनी मां और सहायक शिक्षका प्रतिमा कुमारी को दी. उसके बाद प्रीति को उसकी मां फिलहाल अपने घर ले गयी हैं.
क्या कहना ने कराटे शिक्षक का
कराटे शिक्षक टिंकू कुमार ने बताया कि वे पिछले कई माह से विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखा रहे हैं. इसके एवज में उन्हें विद्यालय प्रबंधन की ओर से डेली विशेष के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं. घटना के समय प्रीति कराटे नहीं सीखना चाह रही थी. बल्कि कराटे सीख रही अन्य छात्राओं के बीच भी व्यवधान उत्पन्न कर रही थी. इसी बात को लेकर शिक्षक ने छात्रा को कुछ थप्पड़ जड़ दिये. शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्होंने गुस्से में ऐसा कदम उठाया.
घटना की सूचना बीईईओ को दे दी गयी है. वार्डेन
स्कूल की वार्डेन ज्योति राणा ने कहा कि विधालय में शिक्षारत छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल कूद, संगीत, नृत्य, हस्तकला एवं आत्म सुरक्षा के लिए कराटे की शिक्षा दी जा रही है. टिंकू कुमार को कराटे शिक्षक के पद पर रखा गया है. प्रीति के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही उसे सामुदायिक अस्पताल में डॉ धीरज कुमार से इलाज कराया गया है. घटना की जानकारी बीईईओ को दे दी गयी है. आदेश के बाद संबंधित कराटे शिक्षक पर आगे की कार्रवाई होगी.