Advertisement
जयप्रभा नगर में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : जयप्रभा नगर मुहल्ला में युवकों के बीच मारपीट हुई. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 30 सितंबर की देर रात की है. मारपीट की घटना में दीपक कुमार गुप्ता व कुंदन कुमार घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल में […]
हजारीबाग : जयप्रभा नगर मुहल्ला में युवकों के बीच मारपीट हुई. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना 30 सितंबर की देर रात की है. मारपीट की घटना में दीपक कुमार गुप्ता व कुंदन कुमार घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरे पक्ष के अनुराग गिरी उर्फ गुड्डू कुमार को चोटें आयी. इसका भी इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहले पक्ष के दीपक कुमार गुप्ता ने बड़ा बाजार में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इसके अनुसार अनुराग उर्फ गुड्डू कुमार ने अपने साथियों के साथ आठ बजे रात पहुंचा. दीपक कुमार गुप्ता व कुंदन कुमार के साथ मारपीट करने व इसकी दुकान की गल्ले से 10 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है.
दूसरे पक्ष के अनुराग गिरी ने मारपीट की दूसरी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार अनुराग गिरी मुहल्ला में कोचिंग में पढ़ाने का काम करता है. वह अपने कोचिंग सेंटर को बंद कर अपने घर जा रहा था. इस क्रम में दीपक, कुंदन, प्रीतम ने उसे रास्ते में रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल बड़ा बाजार टीओपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement