32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 12 इनामी नक्सली एक दशक से हैं फरार

फरार नक्सलियों को पकड़ने वाले को मिलेगी एक लाख से एक करोड़ की इनाम राशि

शंकर प्रसाद हजारीबाग. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलाें के 12 इनामी नक्सली एक दशक से फरार हैं. फरार सभी नक्सलियों में भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य, जोनल, सब जोनल और एरिया कमांडर के नाम शामिल हैं. फरार नक्सलियों पर सरकार ने एक लाख से एक करोड़ तक का इनाम घोषित किया है. इनमें गिरिडीह जिला से सबसे अधिक सात नक्सली पीरटांड़ और डुमरी थाना क्षेत्र के हैं. हजारीबाग जिला के तीन भाकपा माओवादी और चतरा के दो टीपीसी उग्रवादी फरार घोषित हैं. पुलिस मुख्यालय के रिकार्ड के अनुसार, पूरे झारखंड से 73 फरार इनामी नक्सली हैं. इनमें बोकरो से चार, धनबाद से दो, लातेहार से 10, गढ़वा-पलामू से पांच, गुमला से चार के अलावा रांची, खूंटी, खरसावां, जमशेदपुर, लोहरदगा, चाईबासा, पश्चिम बंगाल, बिहार के गया के नक्सली शामिल हैं. फरार सभी इनामी नक्सलियों पर झारखंड के विभिन्न जिलाें में घटना को अंजाम देने का आरोप है. उक्त सभी फरार इनामी नक्सलियों और उग्रवादियों को पकड़ने और सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा सरकार ने की है. गिरिडीह जिला के सबसे अधिक इनामी नक्सली हैं फरार इनामी फरार नक्सलियों में गिरिडीह पीरटांड़ थाना क्षेत्र के एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादी के केंद्रीय सदस्य अनल दा उर्फ तूफान, 25 लाख के इनामी माओवादी नक्सली चमन उर्फ लंबू उर्फ करम चंद हंसदा, 25 लाख के इनामी नक्सली गिरिडीह डुमरी थाना क्षेत्र के रघुनाथ हेंब्रम उर्फ अनमोल दा, पीरटांड़ थाना क्षेत्र के 25 लाख इनामी नक्सली अजय उर्फ अजय महतो, 15 लाख के इनामी नक्सली संजय महतो उर्फ संतोष, 10 लाख के इनामी नक्सली साहेब राम मांझी एवं एक लाख के इनामी नक्सली अमोज मोदक का नाम फरार नक्सलियों में सूची में दर्ज है. हजारीबाग जिला के तीन इनामी नक्सली फरार हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़, केरेडारी, बड़कागांव प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इस जिला के तीन इनामी शीर्ष भाकपा माओवादी के रिजनल, सब जोनल कमांडर फरार हैं. केरेडारी थाना क्षेत्र के पांच लाख के इनामी नक्सली बिरसेन गंझू उर्फ राम खेलावन गंझू, 15 लाख के इनामी सहदेव महतो उर्फ सुभाष और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के 25 लाख के इनामी नक्सली अनुज उर्फ सहदेव सोरेन का नाम शामिल हैं. चतरा के दो इनामी उग्रवादी फरार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा जिला के टीपीसी संगठन के दो शीर्ष उग्रवादी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इनमे चतरा लावालौंग थाना क्षेत्र के दो लाख इनामी उग्रवादी करीम जी उर्फ गुलाब रविदास और एक लाख के इनामी उग्रवादी सहेंद्र यादव उर्फ नारियन हैं. टीपीसी के इनामी उग्रवादी ब्रजेश गंझू और आक्रमण गंझू को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर संगठन की रीढ़ को कमजोर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें