हजारीबाग : कोल इंडिया में नियुक्ति के नाम पर पैसा उगाही करने आये पांच लोगों को एसडीओ आदित्य रंजन के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पांचों आरोपी नालंदा के रहनेवाले हैं. इनमें एक महिला समेत पिता और उसके दो पुत्र शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने कई प्रमाण पत्र समेत कोल इंडिया की एक कंपनी के कागजात जब्त किये हैं. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तारी: जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें नूर सराय, नालंदा की अमृता कुमारी (पिता-मनोज कुमार), हिलसा का सुजीत कुमार (पिता-बुद्धदेव प्रसाद), बेलबरिबा का नीतीश कुमार (पिता-रामजी प्रसाद), कतरु बीघा का रामजी प्रसाद और राजीव रंजन (पिता-राजेंद्र प्रसाद सिंह) शामिल हैं.
सदर एसडीओ को सूचना मिली थी कि हजारीबाग पुराना बस स्टैंड रोड स्थित एक होटल में कुछ लोग कोल इंडिया की एक कंपनी में नियुक्ति के नाम पर पैसा उगाही करने पहुंचे हैं. एसडीओ ने सूचना की सत्यता जानने के लिए एक व्यक्ति को नौकरी मांगने के लिए भेजा.
इसी दौरान आरोपी एसडीओ के भेजे गये व्यक्ति के संबंध में भनक लग गयी. आरोपी होटल छोड़ कर कार से भागने लगे. एसडीओ व उनके दो अंगरक्षकों ने कार का पीछा कर संत कोलंबा के पास सबको पकड़ लिया.
एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कई जाति और आवासीय प्रमाण पत्र और मैट्रिक का प्रमाण पत्र समेत नियुक्ति पत्र जब्त किये गये हैं. इन कागजात की जांच के लिए संबंधित कंपनी को भेजा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.