Advertisement
विद्यार्थियों की पढ़ाई, रोजगार व सुविधाओं के छाये रहे मुद्दे
हजारीबाग : विभावि सीनेट की 15वीं बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई, रोजगार व छात्राओं की सुविधा से संबंधित मुद्दे छाये रहे. सदन में प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडीर ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार ने विभावि का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके बाद अमरदीप यादव के प्रस्ताव पर सहमति बनाते हुए निर्णय लिया […]
हजारीबाग : विभावि सीनेट की 15वीं बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई, रोजगार व छात्राओं की सुविधा से संबंधित मुद्दे छाये रहे. सदन में प्रतिकुलपति डॉ कुनुल कंडीर ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. कुलसचिव डॉ बंशीधर रूखैयार ने विभावि का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसके बाद अमरदीप यादव के प्रस्ताव पर सहमति बनाते हुए निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में केंद्रीय जॉब फेयर का आयोजन प्रत्येक वर्ष होगा. विभिन्न कंपनियों के द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.
कुलपति ने कहा कि राज्य सरकार से 2200 विद्यार्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है. इसके तहत सेंट्रल लाइब्रेरी ने केंद्रीय प्लेसमेंट सेल को संचालित किया जायेगा. इसमें 500 रुपये देकर विद्यार्थी अपने आप को पंजीकृत कर सकेंगे. रीतेश यादव के प्रस्ताव पर सभी कॉलेजों की कैंटीन में फोटो स्टेट की सुविधा, परीक्षा विभाग में टॉल फ्री नंबर लगाने एवं शोधार्थी को निश्चित मासिक प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव को पारित किया गया. अलोका रानी के प्रस्ताव पर सभी कॉलेजों में स्मार्ट क्लास के साथ डिजिटल लाइब्रेरी, नये भवन में बैंच डेस्क आपूर्ति के प्रस्ताव को पारित किया गया.
विभावि का कोड बनेगा: विभावि का संचालन जिन नियमों के आधार पर हो रहा है उसे एक जगह संकलित कर विभावि का कोड बनाया जायेगा, ताकि लोगों को पता चले कि विभावि किन नियमों के तहत चल रहा है. यह प्रस्ताव डॉ जयप्रकाश रविदास का था. डॉ नवीन चंद्रा के प्रस्ताव पर कुलपति ने सदन को बताया कि अब पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि नेट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पीएचडी कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement