Advertisement
टीम प्रत्येक प्रखंड में करेगी स्वच्छता की जांच
हजारीबाग : स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एसडीओ आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं शनिवार को सूचना भवन में बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक प्रखंडों में पांच-पांच स्वच्छता ग्राहियों की टीम बना कर प्रखंडों में भेजने का निर्णय लिया गया. टीम स्वच्छता ग्राही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के […]
हजारीबाग : स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एसडीओ आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं शनिवार को सूचना भवन में बैठक हुई. बैठक में प्रत्येक प्रखंडों में पांच-पांच स्वच्छता ग्राहियों की टीम बना कर प्रखंडों में भेजने का निर्णय लिया गया.
टीम स्वच्छता ग्राही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत जांच कर सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी. इस कार्य में क्षेत्र के मुखिया, बीडीओ, स्वच्छ भारत मिशन की टीम, स्कूल के प्राध्यापक, आंगनबाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थलों के धर्मगुरु व सार्वजनिक संस्थानों के संचालकों का सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे. मिशन के तहत हजारीबाग जिले को स्वच्छ बनाते हुए राज्य एवं देश स्तर पर बेहतर रैंक प्राप्त करना है.
एसडीओ ने कहा कि स्वच्छता ग्राहियों को पूरी लगन के साथ डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों के बीच स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करेंगे. मौके पर स्वच्छता ग्राहियों को ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी गयी. योगेन्द्र सिंह एवं सहायक समाहर्ता कीर्ति श्री ने जानकारी दी. स्वच्छता ग्राहियों को स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, पंपलेट व बैनर आदि दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement