Advertisement
महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत की जांच बढ़ी आगे
हजारीबाग : हजारीबाग के ड्राइ फ्रूटस व्यवसायी नरेश महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. 15 जुलाई को खजांची तालाब रोड स्थित शुभम अपार्टमेंट के 303 और 304 फ्लैट में महेश्वरी परिवार के सदस्यों की रहस्यमय मौत हुई थी.मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी मयूर पटेल […]
हजारीबाग : हजारीबाग के ड्राइ फ्रूटस व्यवसायी नरेश महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. 15 जुलाई को खजांची तालाब रोड स्थित शुभम अपार्टमेंट के 303 और 304 फ्लैट में महेश्वरी परिवार के सदस्यों की रहस्यमय मौत हुई थी.मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल की अगुवाई में पुलिस अधिकारी लगातार जांच में जुटे हुए हैं.
शहर के डीएसपी और चार थानों के प्रभारियों की टीम हर दिन साक्ष्यों पर जांच कर रही है. अब तक लगभग लगभग 100 लोगों से इस मामले में जानकारी व पूछताछ की गयी है. विधि प्रयोगशाला रांची के फिंगर एक्सपर्ट की टीम दो बार घटनास्थल पर गयी. वहीं महेश्वरी परिवार के चार लोगों का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. सोसाइडल नोट की हैंडराइटिंग जांच व मोबाइल फोन के कॉल डिटेल जांच कोलकाता और हैदराबाद में हो रहा है. घर से बरामद सोना, चांदी, एलआइसी रसीद एवं अन्य कागजात की जांच की जा रही है.
फ्लैट से मिले पावर ऑफ अट्रनी समेत अन्य साक्ष्यों पर भी पुलिस जांच कर रही है. झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन, राष्ट्रीय व प्रांतीय महेश्वरी सभा के पदाधिकारी भी हजारीबाग आकर डीआइजी पंकज कंबोज, एसपी से मिलकर जांच की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement