Advertisement
लोकतंत्र एक मंजिल नहीं, सतत यात्रा
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय चुनाव सुधार सुशासन की बुनियाद था. मुख्य अतिथि आइआइएम हैदराबाद के पूर्व प्राध्यापक एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के संस्थापक ट्रस्टी डॉ जगदीप छोकर ने कहा कि लोकतंत्र एक मंजिल नहीं, सतत यात्रा है. सुशासन की बुनियाद राजनीतिक दलों […]
हजारीबाग : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय चुनाव सुधार सुशासन की बुनियाद था. मुख्य अतिथि आइआइएम हैदराबाद के पूर्व प्राध्यापक एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के संस्थापक ट्रस्टी डॉ जगदीप छोकर ने कहा कि लोकतंत्र एक मंजिल नहीं, सतत यात्रा है. सुशासन की बुनियाद राजनीतिक दलों के भेंट चढ़ गयी है. राजनीतिक दलों में लोकतंत्र का अभाव है.
देश मे सुशासन लेने के पहले उसमें प्रचलित लोकतांत्रिक ढांचे को स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाना होगा. विषय प्रवेश एमडीआर झारखंड के सुधीर पाल ने कहा कि चुनाव सुधार संस्थागत समस्या है, व्यक्तिगत नहीं. चुनाव के बाद प्रतिनिधियों पर कोई नियंत्रण नहीं होता. जिंदगी को प्रभावित करने में राजनीतिक दलों का महत्व बढ़ता जा रहा है, जो सही संकेत नहीं है.अध्यक्षता विभावि प्रतिकुलपति प्रो कुनुल कंडीर ने की. उन्होंने कहा कि अपने देश में चुनाव आयोग ने कई सुधार किया है.
अब भी सुधार की आवश्यकता है. मताधिकार का प्रयोग सही ढंग से करना चाहिए. विभावि डीएसडब्लू डॉ बीपी सिंह ने कहा कि 21वीं शताब्दी का महत्वपूर्ण मुद्दा चुनाव सुधार है. स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने दिया. संचालन इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज डॉ अमित कुमार पाठक ने किया. इस अवसर पर डॉ कामेश्वर उपाध्याय, डॉ एमके सिंह, डॉ उषा सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, भोलानाथ सिंह एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट समेत कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
कॉलेज बुलेटिन का लोकार्पण: सेमिनार में मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स न्यूज लेटर का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों ने किया. प्राचार्य की पहल पर पहली बार कॉलेज का बुलेटिन का प्रकाशन किया गया है. इस पत्रिका में कॉलेज की गतिविधि एवं विकास की गाथा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement