Advertisement
35 गांव के घरों में मिलेगा पानी
बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के आसन्न ग्रामो पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास रविवार को सांसद रविन्द्र राय एवं विधायक सह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. शिलान्यास के बाद प्रखंड मुख्यालय के जेल पार्क स्थित सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का […]
बरकट्ठा : चलकुशा प्रखंड के आसन्न ग्रामो पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास रविवार को सांसद रविन्द्र राय एवं विधायक सह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. शिलान्यास के बाद प्रखंड मुख्यालय के जेल पार्क स्थित सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन आलोक सिंह ने किया.
सांसद ने कहा कि 40 करोड़ की लागत से बननेवाली इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए विधायक ने काफी मेहनत किया है. लोग आज के समय में हुसियार हो गया है. तभी लोकतत्र मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले सरकारी पैसे की जमकर लूट होती थी. लेकिन आज के सरकार जरूरत के हिसाब से जनता की जरूरत को पूरा कर रही है. भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास जितने का काम किया है.
चाहे वह उज्वला योजना का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है, हर पंचायतों में शौचालय का निर्माण हो या सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र सभी में सबकी भागीदारी सुनिक्षित किया गया है. विधायक विकास को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, पर कुछ विरोधी लोग विकास रोकने का काम कर रही है. लेकिन जो जनता के आंख में धूल झोकने का काम करेगी उसे लोकतंत्र में कोई जगह नहीं मिलेगी. आज का समय बिल्कुल बदल गया है. नौजवानों की संख्या बढ़ी है. लोग जागरूक हो गये है.
विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि चलकुशा प्रखंड क्रांतिकारी, वीर शहीदों से बना है. प्रखंड में कई योजना ने अपने आप में इतिहास रचा है. सात पंचायतों के पहले फैज में पानी फिल्टर होकर मिलेगा. बच्चे दो पंचायतों में भी बहुत जल्द पेयजलापूर्ति के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश विभाग से मिल गयी है. विधायक ने कहा कि सरकार की योजना हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की है. योजना को धरातल पर उतारने के लिए लगभग सभी गांवों को पक्की सड़क को जोड़ने का काम किया.
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं को धरातल में उतरने का काम किया. कई लोगों को विकास कार्य देख कर विकास में बाधा डालने का काम किया जा रहा है. लेकिन हमने जो लकीर खींचा है उसे पूरा करूंगा. सभी कार्य सांसद के सहयोग से पूरा करने की बात कही. मौके पर जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, स्थानीय मुखिया चेमली देवी, विधायक अनुमंडल प्रतिनिधि राजकुमार नायक, चलकुशा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि केदार यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बरकट्ठा केवल प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चलकुशा दिनेश सिंह, मुखिया भनेश्वर दास, बसंती देवी, पंसस नसीमा खातून, पूर्व मुखिया दशरथ यादव, सुखदेव यादव, लखन साव, मुरली ठाकुर, राजेन्द्र साव, रहमान अंसारी, पूर्णकालिक राजेन्द्र यादव, बाली राम, पीएचइडी विभाग के एसडीओ ए मिंज, जेई लकड़ा, संवेदक नीलेश राय के अलावा प्रखंड के ग्रामीण जनता
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement