Advertisement
स्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिये समझाया विज्ञान
हजारीबाग : एनटीपीसी की ओर से बड़कागांव प्रखंड के सिकरी उत्क्रमित उवि में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय महटीकरा एवं उवि सिकरी के बच्चों ने हिस्सा लिया. विज्ञान मेला में सहयोगी संस्था अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मो अजहर और मो माशूक का सराहनीय योगदान रहा. मेले का उद्घाटन एजीएम […]
हजारीबाग : एनटीपीसी की ओर से बड़कागांव प्रखंड के सिकरी उत्क्रमित उवि में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय महटीकरा एवं उवि सिकरी के बच्चों ने हिस्सा लिया. विज्ञान मेला में सहयोगी संस्था अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मो अजहर और मो माशूक का सराहनीय योगदान रहा. मेले का उद्घाटन एजीएम पीके चतुर्वेदी ने किया. एजीएम ने कहा कि बच्चों की शिक्षा विज्ञान पर आधारित है. बच्चे देश के भविष्य हैं.
कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी डीजीएम राजेश कुमार एवं समीर भांजा भी शामिल हुए. विज्ञान मेले में बच्चों की ओर से 32 मॉडलों को प्रदर्शित किया गया. उत्कृष्ट मॉडल के लिए प्रथम उत्क्रमित उच्च मवि महटीकरा के छात्र हरीश कुमार हाइड्रोलिक हाइवे बना कर हुए. द्वितीय उत्क्रमित उवि सिकरी के छात्र आशीष कुमार राणा रहे. उन्होंने रॉकेट लांचर का मॉडल दर्शाया.
तृतीय आंचल कुमारी रहीं. उन्होंने पाचन तंत्र को मॉडल के जरिये प्रदर्शित किया. बच्चों को एजीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विज्ञान मेला में स्कूल के अध्यक्ष सुखदेव पांडेय, प्रधानाध्यापक रविकांत सिन्हा, सहायक शिक्षक निरंजन राम, पंकज कुमार दास, अरुण कुमार गुप्ता, सुनील पासवान, रामजी प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र प्रसाद, जगत किशोर प्रसाद, सुशीला कुमारी, राजेश कुमार एवं सत्येंद्र कुमार मेहता आदि शिक्षकों के द्वारा सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement