21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : भतीजे ने कई को दिया था उधार में माल पैसे देने में कारोबारी करते थे आनाकानी

हजारीबाग : हजारीबाग में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक महावीर महेश्वरी के छोटे भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. क्या लिखा है आवेदन में : मैं सांवरमल माहेश्वरी (65), पुत्र स्व मोहनलाल महेश्वरी महावीर स्थान चौक, बाडम बाजार सदर […]

हजारीबाग : हजारीबाग में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक महावीर महेश्वरी के छोटे भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
क्या लिखा है आवेदन में : मैं सांवरमल माहेश्वरी (65), पुत्र स्व मोहनलाल महेश्वरी महावीर स्थान चौक, बाडम बाजार सदर थाना क्षेत्र का निवासी हूं. 15 जुलाई की सुबह छह बजे फोन पर सूचना मिली कि मेरे भाई महावीर प्रसाद महेश्वरी के खजांची तालाब स्थित सीडीएम फ्लैट संख्या 303 एवं 304 में अनहोनी घटना घट गयी है. मैं अपने लड़के आदित्य महेश्वरी के साथ अपने बड़े भाई महावीर प्रसाद महेश्वरी के खजांची तालाब स्थित फ्लैट पर गया.
वहां देखा तो उनका लड़का नरेश महेश्वरी ग्राउंड फ्लोर में मृत अवस्था में पड़ा था. तुरंत ऊपर गया, तो देखा तो एक कमरे में मेरे बड़े भाई महावीर प्रसाद महेश्वरी का शव फंदे के सहारे छत के पंखे वाली कड़ी से लटका हुआ था. नरेश के पुत्र अमन (10) का शव पलंग पर था. उसके गर्दन के आगे का भाग कटा हुआ था. पलंग पर खून बिखरा था. दूसरे कमरे में भाभी किरण देवी का शव फंदे के सहारे छत के पंखे वाली कड़ी में लटका था. नरेश की पत्नी प्रीति महेश्वरी पलंग पर मृत पड़ी थी. उसके गर्दन पर काला दाग था. वहां पर कपड़ा कटा हुआ था. ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे फांसी का फंदा काट कर पलंग पर लिटाया गया हो. ड्राइंग रूम के सोफा पर नरेश की पुत्री आनवी (छह वर्ष) मृत पड़ी थी.
उसके मुंह से झाग निकल रहा था. घर में छह विभिन्न जगहों पर लिफाफे में बंद सुसाइड नोट मिले. मेरा भतीजा नरेश महेश्वरी महावीर स्थान चौक के पास ड्राइफ्रूट की होलसेल दुकान चलाता है. हजारीबाग में बहुत से दुकानदारों को उधार माल भी दिया गया. उनसे पैसा मांगने पर वे लोग आनाकानी करते थे. मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इससे तनाव में रहते थे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मानसिक तनाव में रहने या साजिश के तहत उन लोगों की हत्या की गयी है. सभी बिंदुओं पर छानबीन कर कार्रवाईकी जाये.
महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत के मामले में सीआइडी टीम ने एडीजी प्रशांत सिंह को रिपोर्ट भेजी है. सीआइडी डीएसपी रवींद्र कुमार राय ने फ्लैट से बरामद पॉवर आफ अटर्नी पर अनुसंधान की बात कही है. एक पॉवर ऑफ अटर्नी मिला है. इसमें लिखा है कि हमलोगों की मौत के बाद फ्लैट नंबर 303 एवं 304 अमन कुमार साहू उर्फ उमेश कुमार साहू का हो जायेगा. नीचे दाहिनी तरफ एक रुपये के स्टंप पर प्रीति महेश्वरी और बायीं तरफ नरेश महेश्वरी का हस्ताक्षर है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मृतकों के मोबाइल से घटना के पूर्व किये गये कॉल नंबर का विश्लेषण किया जाये. इसी से षडयंत्रकारी व सूत्रधार की जानकारी मिलेगी. सीआइडी की रिपोर्ट में मरनेवालों के पूरे विवरण के साथ छह लिफाफा में सुसाइड नोट की जानकारी दी गयी है. मृत्यु का कारण बीमारी, दुकान बंद, दुकानदारों का बकाया न देना, बदनामी, कर्ज व तनाव बताया गया है.
बीमार व्यक्ति तीन लोगों को फंदे से नहीं झूला सकता : महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों की टीम को कुछ साक्ष्य मिले हैं. इसमें पाया गया है कि महावीर, किरण व प्रीति को बेहोशी के बाद फंदे में झुलाया गया है. नरेश पिछले दो माह से बीमार थे. ऐसे में बीमार व्यक्ति तीन लोगों को फंदे पर नहीं झूला सकता है.
2. उंगली पर ब्लेड के निशान कैसे
नरेश के हाथ की उंगली पर ब्लेड के निशान थे. रूम से ब्लेड बरामद किये गये थे. ब्लेड का कवर कूलर के ऊपर रखा हुआ था, लेकिन खून दोनों स्थान पर मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें