बरकट्ठा : हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के मनैया गांव में हाथियों के झुंड ने दो ग्रामीणों को मार डाला. मृतकों में बसंत सिंह (52) व प्यारचंद पासवान (48 वर्ष) शामिल हैं. मृतक के परिजनों के अनुसार, दोनों सोमवार की शाम जानवर को चराने जंगल में ले गये थे. रात को घर नहीं लौटने पर मंगलवार की सुबह परिजन उनकी तलाश करने लगे. इसी क्रम में गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर गोडइती कुदर जंगल में क्षत विक्षत शव मिले. जनप्रतिनिधियों ने डीएफओ तथा रेंजर को फोन से घटना की जानकारी दी. साथ ही मृतक के आश्रितों को तत्काल राहत सामग्री एवं मुआवजा देने की मांग की.
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह से हाथियों के झुंड ने बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में 15 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं कई क्विंटल अनाज खा गये. ग्रामीणों ने वन विभाग को कई बार जानकारी दी लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.