Advertisement
जांच का दायरा बढ़ा, फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट से कई सामान िकये जब्त
हजारीबाग : शुभम अपार्टमेंट में 15 जुलाई को महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत मामले की जांच पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों परिस्थितियों को ध्यान में रख कर रही है. सोमवार को अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में पुलिस टीम ने एक घंटे तक सर्च किया. महावीर महेश्वरी और किरण महेश्वरी अलग-अलग फंदे से […]
हजारीबाग : शुभम अपार्टमेंट में 15 जुलाई को महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत मामले की जांच पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों परिस्थितियों को ध्यान में रख कर रही है. सोमवार को अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में पुलिस टीम ने एक घंटे तक सर्च किया. महावीर महेश्वरी और किरण महेश्वरी अलग-अलग फंदे से लटके हुए मिले थे. छत के दोनों हुक में पंखा नहीं लगा था. दोनों पंखा एक कमरे के किनारे पुलिस को रखा मिला है. लॉकर से एक पावर ऑफ अटॉर्नी का स्टांप पेपर, जमीन से रूई का गुच्छा, दो पेन बरामद किये गये.
छह शव जिस स्थान से मिले, वहां की फोटोग्राफी, दीवार, बिस्तर और जमीन पर पड़े सामानों की फॉरेंसिक जांच की गयी. लगभग एक घंटे तक पुलिस अधिकारियों की टीम ने जांच कर फ्लैट को बंद कर दिया.
पुलिस अनुसंधान इन बिंदुओं पर शुरू : डीआइजी पंकज कंबोज ने बताया कि पुलिस अनुसंधान का दायरा व्यापक बनाया गया है. इसमें छह लोगों के मौत की सूची, मौत का कारण और समय, शरीर के बाहरी और भीतरी चोट, बच्चा अमन का गर्दन किस हथियार से काटा गया. बच्ची परी के शरीर में मिलनेवाले पदार्थ व फिनाइल का ब्योरा. फांसी से तीन लोगों की मौत में उन्हें मार कर फंदे से लटकाया गया या फंदे में लटकने से मौत हुई.
छह लिफाफा में चार में मरनेवालों के हस्ताक्षर की जांच. चार मंजिला से गिरने पर भी नरेश महेश्वरी के शरीर में कहीं चोट व खून नहीं निकलना, हृदयगति की स्थिति, कारोबार संबंधी लेन-देन के कागजात, पावर ऑफ अटॉर्नी आदि पर गहराई से काम किया जा रहा है. अनुसंधान के लिए फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट और कई सामानों को भी जब्त किया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा : उधर, एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने पोस्टमार्टम करने वाले तीन सदस्यीय डॉक्टराें की टीम से विस्तार से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें छह लोगों की मौत का कारण, इंज्युरी रिकॉर्ड और कई जानकारियां शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या, आत्महत्या के खुलासे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम होगी.
दोस्तों ने मौत को हत्या बताया
नरेश महेश्वरी के जाननेवालों और दोस्तों ने कहा कि महेश्वरी परिवार के सदस्यों की हत्या हुई है. बचपन से कारोबार तक साथ रहनेवाले दोस्तों ने कहा कि वह बीमार जरूर था, लेकिन परेशान कभी नहीं दिखा. कारोबार में उधारी, हाथ जोड़कर व काजू-किसमिस खिलाकर मांगनेवाला किसी की हत्या नहीं कर सकता.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
हजारीबाग जिला मारवाड़ी सम्मेलन के समन्वयक सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी रविशंकर शुक्ला को सोमवार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में महेश्वरी परिवार के सदस्यों की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की घटना की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द कराने की मांग की गयी है. इससे पहले समाज के लोगों ने अग्रसेन भवन में बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त की.
एसपी ने मौत के सही कारणों को जानने के लिए डॉक्टरों की टीम से विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगीडीआजी बोले: पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच आने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स टीम का गठन संभवअनुसंधान के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ी, तो स्पेशल टास्क फोर्स टीम का भी गठन करेंगे. सीआइडी की भी मदद ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement